Lyrics Love Song

LYRICS FOR LOVE SONGS Best Songs Collection Ever

Free Twitter Followers

Lyrics Alert

Monday, August 26, 2019

वो जो हम में तुम में - Wo Jo Hum Mein Tum Mein (Begum Akhtar, Ghulam Ali, Non-Filmi)

Movie/Album: ग़ैर-फ़िल्मी
Music By: ख़य्याम, ग़ुलाम अली
Lyrics By: मोमिन ख़ाँ मोमिन
Performed By: बेग़म अख़्तर, ग़ुलाम अली, पीनाज़ मसानी

वो जो हम में तुम में क़रार था
तुम्हें याद हो के न याद हो
वो ही या'नी वादा निबाह का
तुम्हें याद हो के न याद हो

वो नये गिले वो शिक़ायतें
वो मज़े मज़े की हिक़ायतें
वो हर एक बात पे रूठना
तुम्हें याद हो के न याद हो
वो जो हम में तुम में

कभी हम में तुम में भी चाह थी
कभी हमसे तुमसे भी राह थी
कभी हम भी तुम भी थे आशना
तुम्हें याद हो के न याद हो
वो जो हम में तुम में

वो जो लुत्फ़ मुझसे थे बेशतर
वो क़रम कि था मेरे हाल पर
मुझे सब है याद ज़रा-ज़रा
तुम्हें याद हो के न याद हो
वो जो हम में तुम में

जिसे आप गिनते थे आशना
जिसे आप कहते थे बा-वफ़ा
मैं वही हूँ 'मोमिन'-ए-मुब्तिला'
तुम्हें याद हो के न याद हो
वो जो हम में तुम में

No comments:

Post a Comment