Lyrics Love Song

LYRICS FOR LOVE SONGS Best Songs Collection Ever

Free Twitter Followers

Lyrics Alert

Monday, August 26, 2019

मेरे साथ चलते चलते - Mere Saath Chalte Chalte (Shaan, Sunidhi Chauhan, Krishna, Humko Deewana Kar Gaye)

Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2006)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: शान, सुनिधि चौहान, कृष्णा

ख़ुदा ने कौन सी मिट्टी से
अपना दिल बनाया है
ख़ुदा ने कौन सी मिट्टी से
अपना दिल बनाया है
तुझे आशिक बनाया है
मुझे कातिल बनाया है

दिल ना कभी तोड़ेंगे
इट्स नॉट इन माय फितरत
मुँह ना कभी मोड़ेंगे
इट्स नॉट इन माय फितरत
दिल ना कभी तोड़ेंगे...

मेरे साथ चलते चलते
ये कहाँ ठहर गए तुम
ये सफ़र कटेगा कैसे
जो अभी से डर गए तुम
मेरे साथ चलते चलते...

चाँद से पागल, पूछ रहा है
रात बची है कितनी
भूले बिसरे ख़्वाबों की
सौगात बची है कितनी

शमा से रूठ के परवाने कहाँ जायेंगे
ख़ाक हो जाएँगे दीवाने कहाँ जायेंगे
हम भुला देंगे तुमको
तुमने सोचा ये कैसे
हम दग़ा देंगे तुमको
तुमने सोचा ये कैसे

वादा किया जो मुझसे
कर के मुकर गए तुम
ये सफर कटेगा कैसे....

वो ऐसी शम्मा, जला के गए
प्यालों में
तमाम उम्र, नहाते रहे
उजालों में

सामने आए वो उल्फत की जवानी ले के
सहमे होंठों पे मोहब्बत की कहानी ले के
बेकरारी का मौसम
मेरी बाहों में भर गए
छेड़ के जज़्बातों को
हमको दीवाना कर गए

मुझे प्यार करते करते
गैरों पे मर गए तुम
ये सफर कटेगा कैसे...

No comments:

Post a Comment